पटना:बिहार में ओमीक्रोन के खतरे के बीच कोरोना जांच अभियान (Corona Test Campaign In Patna) लगातार चल रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जगह-जगह सरकारी कैंप लगाकर जांच करने के आदेश जारी होने के बाद पटनासिटी के कंगन घाट पर चल रहे सरकारी प्रोजेक्ट निर्माण में काम कर रहे कर्मचारियों का कोरोना जांच किया गया. जहां 11 कर्मी कोरोना संक्रमित निकले.
ये भी पढ़ें:शेखपुरा में 5 स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित, जानिए कुल संक्रमित बच्चों की संख्या
पटना सिटी के कंगन घाट पर सरकारी प्रोजेक्ट निर्माण में कार्यरत 273 कर्मियों का आरटीपीआर जांच किया गया. जिसमें से 11 कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकले. 11 लोगों के संक्रमित निकलते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं पटनासिटी के बेगमा की हवेली में एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में बेंगलुरू से आया था.