पटना:राजधानी पटना में मद्य निषेध विभाग में सिपाही पद की भर्ती (Excise Department Constable Recruitment Exam) के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. इस दौरान ब्लूटूथ और मोबाइल फोन के जरिए नकल कर रहे कुल 13 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया. यह पूरा मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के एंगलो संस्कृत विद्यालय का है. जांच में पता चला कि पकड़े गए अभ्यर्थियों से सेंटरों ने ब्लूटूथ के जरिये नकल करवाने और आगे की फिजिकल परीक्षा मैनेज करने के लिए आठ लाख की रकम तय की थी.
यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती परीक्षा में 13 मुन्ना भाई गिरफ्तार, शर्ट और मास्क में लगा रखा था ब्लूटूथ
पटना में परीक्षा के लिए कई सेंटर:पटना में कई सेंटरों पर यह परीक्षा आयोजित किया गया था. कदमकुआं थाना क्षेत्र के पीएन एंग्लो संस्कृत विद्यालय (PN Anglo Sanskrit School) में भी परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस सेंटर पर ब्लूटूथ के जरिए नकल कर रहे 7 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया तो वहीं 5 अभ्यर्थी सबसे छोटे आकार के मोबाइल पर कॉल के जरिए चीटिंग करते पकड़ गए. नकल करते पकड़ गए अभ्यर्थियों में से 11 युवक और दो युवती शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:मुंह पर मास्क... कान में स्पीकर... बाहर से आंसर... चोरी का यह तरीका देख हो जाएंगे हैरान
प्रश्न पत्र का फोटो मोबाइल से भेजा:गिरफ्तार दोनों युवतियों में से एक ने परीक्षा सेंटर में बांटे गए प्रश्न पत्र की तस्वीर खिंचकर उसे अपने एंड्रॉयड फोन के जरिये किसी दूसरे बाहरी व्यक्ति को भेज दी थी. सेंटर के बाहर इसकी खबर आग की तरह फैल गई और जानकारी मिलते ही परीक्षा हॉल में मौजूद परीक्षा नियंत्रक ने उस युवती के मोबाइल को जप्त कर लिया. मामले की जानकारी कदमकुआं थाने को दी गयी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
"परीक्षा के दौरान मोबाइल और ब्लूटुथ के जरिए नकल करते हुए 13 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. जिनमें से दो युवती भी शामिल है. थाने में सभी अभ्यर्थियों को सुपुर्द ले लिया गया है"-सनोज कुमार, मजिस्ट्रेट
आरा के 11 युवक नकल करते पकड़ाए: परीक्षा में नकल करतेगिरफ्तार हुए सभी 11 युवक आरा जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं तो वहीं दोनो युवतियां अलग-अलग जिलों से परीक्षा देने पटना पहुची थी. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए परीक्षा सेंटर में मौजूद मजिस्ट्रेट सनोज कुमार ने बताया है कि सभी गिरफ्तार सभी परीक्षार्थियों को पटना के कदमकुंआ को थाने के सुपुर्द कर दिया गया है. ये लोग मोबाइल और ब्लूटुथ के जरिये परीक्षा सेंटर में नकल कर रहे थे.