पटना:28 अक्टूबर से 4 दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत हो रही है. इसको लेकर बिहार से बाहर रहने वाले लोग अपने-अपने घर लौट रहे हैं. लोगों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने छठ पूजा के लिए 124 स्पेशल ट्रेन (124 special trains for chhath puja) चलाने का फैसला लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से बिहार के लिए ये ट्रेन चलाई जा रही है.
Chhath Puja 2022 : छठ पूजा के लिए रेलवे चला रहा है 124 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट - Chhath Puja
बिहार में छठ पूजा (Chhath Puja 2022) को लेकर हर साल टिकटों की मारामारी रहती है. दिल्ली सहित अन्य राज्यों से लोग बड़ी तादात में बिहार जाते हैं. ऐसे में बिहार जाने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 124 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..
छठ पूजा के लिए 124 स्पेशल ट्रेन
ये भी पढ़ें: छठ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग, बिहार के मुख्य सचिव ने रेल मंत्रालय से की बात
रेलवे ने छठ के लिए चलाई दर्जनों स्पेशल ट्रेनें: पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के मुताबिक, छठ महापर्व के दौरान देश के विभिन्न शहरों से बिहार आने एवं छठ महापर्व के उपरांत वापसी यात्रा हेतु यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए 124 पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है:
- 02249 पटना-नई दिल्ली फेस्टिवल राजधानी स्पेशल पटना से दिनांक 01.11.2022 को 09.00 बजे खुलकर पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, रूकते हुए उसी दिन 20.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- 03281 पटना-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल 10.11.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 23.55 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी.
- 03282 सिकंदराबाद-पटना पूजा स्पेशल 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार को सिकंदराबाद से 15.25 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी.
- 09417 अहमदाबाद-पटना पूजा स्पेशल 28.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार को अहमदाबाद से 09.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.00 बजे पटना पहुंचेगी.
- 09418 पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल 29.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को पटना से 23.45 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 11.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
- 03215 पटना-थावे स्पेशल 13.11.2022 तक प्रतिदिन पटना से 12.10 बजे खुलकर 17.40 बजे थावे जं. पहुंचेगी.
- 03216 थावे-पटना स्पेशल 13.11.2022 तक प्रतिदिन थावे जं. से 18.25 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी.
- 03230 पटना-पुरी पूजा स्पेशल 10.11.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को पटना से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 02.55 बजे पुरी पहुंचेगी.
- 03229 पुरी-पटना पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 14.55 बजे खुलकर अगले दिन 09.35 बजे पटना पहुंचेगी.
- 03257 पटना-आनंद विहार पूजा स्पेशल 13.11..2022 तक प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- 03258 आनंद विहार-पटना पूजा स्पेशल 14.11.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे पटना पहुंचेगी.
- 01678 नई दिल्ली-गया पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 08.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी.
- 01677 गया-नई दिल्ली पूजा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 12.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को गया से 07.10 बजे प्रस्थान कर 23.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- 01661 सहरसा-आनंद विहार पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा स्पेशल 08.11. 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
- 05530 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.15 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे जयनगर पहुंचेगी.
- 04010 आनंद विहार-जोगबनी पूजा स्पेशल 08.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार से 23.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी.
- 04009 जोगबनी-आनंद विहार पूजा स्पेशल 10.11.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को जोगबनी से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- 01668 आनंद विहार-जयनगर पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे जयनगर पहुंचेगी.
- 01667 जयनगर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 12.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- 05508 रक्सौल-कोलकाता पूजा स्पेशल 09.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रक्सौल से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.30 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
- 05507 कोलकाता-रक्सौल पूजा स्पेशल 10.11.2022 तक मंगलवार एवं गुरूवार को कोलकाता से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 07.30 बजे रक्सौल पहुंचेगी.
- 03317 धनबाद-सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार को धनबाद से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
- 03318 सीतामढ़ी-धनबाद पूजा स्पेशल 13.11.2022 तक प्रत्येक रविवार को सीतामढ़ी से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 21.25 बजे धनबाद पहुंचेगी.
- 03436 आनंद विहार-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.11.2022 एवं 08.11.2022 को आनंद विहार से 17.10 बजे खुलकर बुधवार को 14.30 बजे पटना रूकते हुए 23.50 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
- 04002 आनंद विहार-भागलपुर पूजा स्पेशल 10.11.2022 तक प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से 19.05 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
- 04001 भागलपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल 11.11.2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को भागलपुर से 19.45 बजे खुलकर अगले दिन 18.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
- 03169 कोलकाता-हरिद्वार पूजा स्पेशल 12.11.2022 तक प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 11.25 बजे खुलकर 21.30 बजे पटना रूकते हुए अगले दिन रविवार को 18.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी.
- 03170 हरिद्वार -कोलकाता पूजा स्पेशल 13.11.2022 तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से 20.30 बजे खुलकर सोमवार को 15.20 बजे पटना रूकते हुए मंगलवार को 03.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी.