पटना:लाख सरकारी कोशिशों और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की राज्य वापसी के कारण संक्रमण और तेजी से फैल रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को कोरोना के 130 मामले सामने आए हैं, जिसमें 124 लोग प्रवासी हैं.
- राज्य में मंगलवार तक कुल संक्रमित- 879
- सभी 38 जिले हुए कोरोना संक्रमित, जमुई में भी आया कोरोना
- 37430 सैंपल की जांच, 2.34% रिपोर्ट पॉजिटिव
जमुई में भी कोरोना
124 प्रवासी संक्रमितों के अलावा बीएमपी पटना के 6 जवान भी कोरोना के नए शिकार बने हैं. एक जिला जमुई जो अब तक कोरोना से अछूता था, वह भी अब इस महामारी की चपेट में आ गया है. अब राज्य का कोई भी जिला नहीं है जहां कोरोना का असर न हो. कोराेना संक्रमण के 130 नए मामले मिलने के बाद राज्य में संक्रमिताें की कुल संख्या 879 हो गई है. मंगलवार को 6 पॉजिटिव लोगों की अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. राज्य के एक प्राइवेट समेत कुल 8 जांच केंद्रों में अब तक कुल 37,430 सैंपल की जांच हुई है.
बीएमपी 14 के छह और जवान हुए कोरोना के शिकार
मंगलवार को पटना के खाजपुरा के निकट स्थित बिहार मिलेट्री पुलिस के 6 और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. यह सभी जवान पहले से संक्रमित के संपर्क वाले हैं. बीएमपी में अब तक 20 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 20 जवानों के संक्रमित होने के बाद पुलिस मुख्यालय के आला अफसरों में हड़कंप है. बीएमपी के अलावा पटना जिला में 12 अन्य भी संकमित हुए हैं. इनमें बेलछी से 1, पंडारक से 3, बाढ़ से 2 और पालीगंज से 6 संक्रमित हैं. पटना से मंगलवार को 18 नए मामले सामने आने के बाद अकेले पटना में कुल संक्रमिताें की संख्या 90 हो गई है.