पटना: कोरोना संक्रमण की दर में प्रदेश में अब काफी कमी आने लगी है. पिछले 24 घंटे में 62215 टेस्ट में 1227 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में 2908 लोग निगेटिव हुए हैं. जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस 21393 रह गए हैं. पिछले एक दिन मे कोरोना के संक्रमण से पटना में आठ समेत 17 लोगों की मौत भी हुई है.
पटना: 24 घंटे में 62215 कोरोना टेस्ट में 1227 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव - bihar corona update
बिहार में कोरोना का कहर जारी है. बिहार में रिकवरी दर 82.15 हो गई है. बिहार में मृत्युदर भी अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम हुई हैं. अब तक संक्रमण की वजह से 627 लोगों की जान गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर जानकारी दी कि पिछले साढ़े पांच महीने के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं ने करीब 24.94 लाख टेस्ट किए. जिसमें 1.23 लाख संक्रमित मिले है. इनमें से अब तक 1.01 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. अब बिहार में रिकवरी दर 82.15 हो गई है. बिहार में मृत्युदर भी अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम हुई हैं. अब तक संक्रमण की वजह से 627 लोगों की जान गई है.
627 लोगों की हो चुकी है मौत
पिछले 24 घंटे में पटना से सर्वाधिक टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. पटना से 225 रिपोर्ट पॉजिटिव हैं. जबकि शेष 38 जिलों से छह करीब 68 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर सोमवार को 17 लोगों की संक्रमण से मौत की पुष्टि की है. सर्वाधिक मौत पटना जिले में हुई है. पटना में आठ सिवान में दो, औरंगाबाद, भोजपुर, कटिहार, मधेपुरा, नालंदा, नवादा और रोहतास में एक-एक मौत हुई है. कोरोना के अत्याधिक संक्रमण व अन्य दूसरी गंभीर बीमारियों के शिकार रहे 627 पॉजिटिव लोगों की जांच अब तक संक्रमण की वजह से जा चुकी है.