बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस : बिहार में 121 संदिग्ध, 68 लोग निगरानी में - corona virus

कोरोना वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दिया है. भारत में कोरोना वायरस के कुल 30 मामले सामने आए हैं. बिहार में अब तक कोरोना वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियातन बिहार सरकार अलर्ट मोड पर है.

corona virus
corona virus

By

Published : Mar 6, 2020, 8:29 AM IST

पटना:बिहार में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. बिहार में अब तक 121 संदिग्ध लोगों को निगरानी में रखा गया, जिसमें से 53 लोगों ने निगरानी का समय पूरा कर लिया है. फिलहाल 68 लोग अभी निगरानी में हैं.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने गुरुवार को कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के लिए विशेष रूप से आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. कोरोना वायरस पर सतर्कता को लेकर 26 जनवरी से इसकी निगरानी रखी जा रही.

बिहार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला: स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अभी तक बिहार में कोई संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना को लेकर 50 लोगों के रक्त के नमूने जांच के लिए भेजे गए जिसमें से 47 की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि शेष लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

121 लोगों को 14 दिनों के लिए निगरानी में रखा गया
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अब तक 121 लोगों को 14 दिनों के लिए निगरानी में रखा गया है, जिसमें से अब तक 53 लोगों ने 14 दिन का समय पूरे होने पर छुट्टी दे दी गई है. जबकि अभी 68 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसमें से अधिकांश लोगों को 'होम आइसोलेशन' में रखा गया है.

हवाई अड्डे पर अब तक 17000 लोगों की स्क्रीनिंग
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर गया और पटना हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की जा रही. अब तक 17 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. नेपाल सीमा के 49 प्वाइंट पर स्क्रीनिंग किया जा रहा है. अब तक 1.12 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई. अब तक किसी में भी कोरोना वायरस की जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने कहा, 'रक्त नमूने को जांच के लिए पुणे और कोलकाता भेजा गया है, लेकिन अब पटना के आरएमआरआई में जांच की व्यवस्था हो गई है.'

पटना और गया में आइसोलेशन वार्ड
उन्होंने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में रक्त नमूने लेने की व्यवस्था की गई है. गया में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, क्योंकि गया में सबसे ज्यादा पर्यटक आते है. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री
उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी को इस संबंध में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की तत्काल बैठक करने का निर्देश दिया और कोरोना से सावधानी बरतने की जानकारी देने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details