पटना:मनेर में होली पर्व को लेकर पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सराय बलुआ गांव के पास बीती रात पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही मौके से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया. वहीं, एक ट्रक सहित दो अन्य वाहनों को भी जब्त किया गया है.
गिरफ्तार कारोबारी की पहचान खगौल निवासी अभिषेक उर्फ छोटु और दूसरे की पहचान बलुआ सराय निवासी गोविन्द कुमार के रूप में हुई है.
दरअसल, मध निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि होली पर्व को लेकर मनेर में बड़ी खेप में विदेशी शराब लाया जा रहा है. जिसके बाद मध्य निषेध विभाग और मनेर पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के सराय बलुआ गांव के पास बीते देर रात्रि छापेमारी की गई. जहां मौके पर चावल लदे ट्रक के आड़ में तकरीबन 12000 लीटर विदेशी शराब लाई जा रही थी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तब देखा कि ट्रक से दो अन्य वाहनों पर शराब को दूसरे जगह भेजने की तैयारी शराब कारोबारी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें:नीतीश से बोले तेजस्वी- 'CM साहब ! मैं डरने वालों में से नहीं, संघर्ष हमारे खून में है'
मनेर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मध निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि मनेर के बलुआ सराय गांव में भारी मात्रा में विदेशी शराब लाई गई है, जिसके बाद मध निषेध विभाग और मनेर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की, जहां मौके से दो शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल शराब कारोबारियों से शराब के बारे में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही शराब विक्रेता के करीब पुलिस पहुंचेगी.