बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नई दिल्ली से 1200 मजदूरों को बिहार के लिए किया गया रवाना, यात्रा से पहले कराई गई कोरोना जांच - BIHARI MIGRANTS IN DELHI

छतरपुर इलाके से लगभग 1200 गरीब मजदूर बिहार स्थित अपने-अपने घर जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे. यह सभी मजदूर आसपास की कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे.

नई दिल्ली स्टेशन
नई दिल्ली स्टेशन

By

Published : May 10, 2020, 9:49 PM IST

नई दिल्ली/पटना:राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए आज विशेष ट्रेन रवाना की जा रही है. जिसमें साउथ दिल्ली से 1200 मजदूरों को रवाना किया जा रहा है. इन मजदूरों के लिए सरकार ने खाने के पैकेट की व्यवस्था की है. भेजने से पहले सभी का कोरोना टेस्ट कराया है. जिसकी के बाद ही मजदूरों को अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना किया जाएगा.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हुए रवाना
छतरपुर इलाके से लगभग 1200 गरीब मजदूर बिहार स्थित अपने-अपने घर जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगे. यह सभी मजदूर आसपास की कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी का कार्य कर रहे थे और लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में ही रह रहे थे. अब दिल्ली सरकार ने इन्हें भेजने से पहले सारी व्यवस्थाएं कर दी हैं. साथ ही इनकी कोरोना की जांच भी कर ली है ताकि इन्हें रास्ते में कोई समस्या ना हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फूड पैकेट के साथ किया गया रवाना
इसको लेकर इलाके के निगम पार्षद ने भी गरीब मजदूरों का लेखा जोखा बनाकर दिल्ली सरकार को दिया. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने पहल कर जहां एक तरफ इनकी जांच कराई. वहीं दूसरी तरफ विशेष ट्रेन का प्रबंध कराते हुए इनको खाने के पैकेट और फल इत्यादि देकर बस से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया. वहां पर से मजदूर बिहार जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details