बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फांसी के फंदे से लटकता मिला बच्चे का शव, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा - आगजनी

बिहटा के एक होटल से 12 साल के बच्चे का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोग बिहटा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी और प्रदर्शन कर रहे हैं.

patna
फांसी के फंदे से लटकता मिला बच्चे का शव

By

Published : Nov 26, 2019, 3:19 PM IST

पटना:बिहटा के एक होटल से 12 साल के बच्चे का शव फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. बच्चे की पहचान पवन के रूप में हुई है. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. घटना बिहटा थाना इलाके के जिनपुरा रोड के पास एक ढाबानुमा होटल की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोमवार की शाम से ही गायब था पवन
बताया जा रहा है कि होटल मृतक के नाना का है. परिजनों ने बताया कि पवन सोमवार की शाम से ही गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद मंगलवार की सुबह होटत में बच्चे का शव पाया गया.

बच्चे का शव

बिहटा-पटना मुख्य मार्ग जाम कर आगजनी कर रहे आक्रोशित लोग
परिजनों ने बताया कि पड़ोस के दुकानदार के साथ बच्चे का झगड़ा हुआ था. इस दौरान दुकानदार ने बच्चे से बदला लेने की धमकी भी दी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोग बिहटा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी और प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस हालात काबू करने में जुटी है.

आगजनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details