बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः वाहन जांच अभियान में प्रदूषण फैलाने वाले 12 वाहन जब्त, 22 वाहनों पर लगा जुर्माना

परिवहन विभाग के मुताबिक सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक चले अभियान में कुल 245 वाहनों की जांच की गई. जिनमें से 22 वाहनों से जुर्माना वसूला गया और प्रदूषण फैलाने वाले 12 वाहनों को जब्त किया गया.

22 वाहनों पर लगा जुर्माना

By

Published : Nov 5, 2019, 9:42 PM IST

पटनाः बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मंगलवार को पटना में विशेष वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. इस दौरान प्रदूषण फैलाने वाले करीब ढाई सौ वाहनों की जांच की गई. जिनमें से 12 वाहनों को जब्त किया गया और 22 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया.

विशेष वाहन जांच अभियान
परिवहन विभाग के मुताबिक सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक चले अभियान में कुल 245 वाहनों की जांच की गई. जिनमें से 22 वाहनों से जुर्माना वसूला गया और प्रदूषण फैलाने वाले 12 वाहनों को जब्त किया गया. इनमें 8 ऑटो और 2 बस शामिल है. वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए ऑटो रिक्शा और सिटी बसों में किरासन तेल के उपयोग की शिकायत मिलने के बाद ऐसे वाहनों की मोबाइल पोल्यूशन वैन से ऑन स्पॉट जांच की गई.

प्रदूषण फैलाने वाले 12 वाहन जब्त

ऑन स्पॉट की जा रही वाहनों की जांच
जांच में लगे एमवीआई ने बताया कि
प्रदूषण फैलाने वाले ऑटो और सिटी बस के परिचालन पर कार्रवाई करते हुए प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाएगी. इसके लिए राजधानी में विशेष जांच अभियान के दौरान अलग-अलग चार टीमें गठित की गई हैं. हर टीम में एमवीआई, ईएस आई और रोड सेफ्टी की टीम यातायात पुलिस के साथ रहेगी. हर टीम के साथ मोबाइल पॉल्यूशन जांच वैन को रखा गया है. यह जांच ऑन स्पॉट वाहन की जांच करने के बाद प्रदूषण सर्टिफिकेट जारी करेगी. प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों की वीडियो आम आदमी भी बनाकर जिला परिवहन पदाधिकारी को भेज सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details