पटना:NMCH अस्पताल में कोरोना से 12 मरीजों की मौत हो गई है. वहीं 25 नए संक्रमित मरीजों को भर्ती किया गया है. जबकि 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना से मौत के बाद दो दिन तक घर में पड़ी रही लाश, दुर्गंध आने पर JCB से उठा किया गया अंतिम संस्कार
अस्पताल प्रशासन के बीच हड़कंप
कोविड के बढ़ते मरीजों को देख अस्पताल प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है. इन दिनों कोविड का संक्रमण इतना भयावह है कि दिनों-दिन मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग से लेकर अस्पताल प्रशासन में भी बढ़ते मरीजों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:पटना: लोगों को कोरोना से बचाने के लिए दिन-रात जुटे हैं पुलिस के 'योद्धा', चुनाव आयोग भी कर चुका है तारीफ
दूसरी बीमारियों से ग्रसित
कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ मुकुल ने बताया कि जो भी मरीज कोविड से मर रहे हैं, वे दूसरी बीमारियों से ग्रसित हैं. जिसके कारण उनके शरीर में रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो गई है.