बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 विधान परिषद सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण - राज्यपाल कोटे से सदस्य मनोनीत हुए

राज्यपाल कोटे से 12 सदस्यों को मनोनीत किया गया है. जदयू कोटो से 6 और बीजेपी कोटे से 6 सदस्यों को मनोनीत किया गया है.

12 legislative council members nominated from governor quota
12 legislative council members nominated from governor quota

By

Published : Mar 17, 2021, 1:26 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 5:16 PM IST

पटना: राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 सदस्यों ने विधान परिषद में शपथ ग्रहण कर लिया है. जदयू कोटो से 6 और बीजेपी कोटे से 6 सदस्यों को मनोनीत किया गया है.

यह भी पढ़ें -प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये

सबसे बड़ा नाम जो इस लिस्ट में शामिल है वह है उपेन्द्र कुशवाहा का. उपेन्द्र कुशवाहा की 'घर वापसी' हुई. जदयू में उनकी एंट्री हुई और तीन दिनों के अंदर वह विधान परिषद सदस्य के लिए मनोनीत भी हो गए.

बिहार सरकार द्वारा प्रकाशित

यह भी पढ़ें -विधानसभा कार्यवाही के 18वें दिन भी हंगामा, माले ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय बढ़ाने की मांग

इस लिस्ट में जो नाम शामिल हैं वो इस प्रकार हैं:-

  • अशोक चौधरी- जेडीयू
  • जनक राम- बीजेपी
  • उपेन्द्र कुशवाहा- जेडीयू
  • प्रो.(डॉ.) राम वचन राम- जेडीयू
  • संजय कुमार सिंह- जेडीयू
  • ललन कुमार सर्राफ- जेडीयू
  • प्रो.(डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता- बीजेपी
  • संजय सिंह- जेडीयू
  • देवेश कुमार- बीजेपी
  • प्रमोद कुमार- बीजेपी
  • घनश्याम ठाकुर- बीजेपी
  • निवेदिता सिंह- बीजेपी
Last Updated : Mar 17, 2021, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details