पटना: आइसा के छात्र नेताओं ने 12 घंटे के उपवास की धमकी दी है. आइसा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोख्तार ने कहा है कि छात्रों और प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी की आइसा मांग कर रहा है. इसको लेकर आइसा के कार्यकर्ता 19 अप्रैल को सभी जिला केंद्रों पर 12 घण्टे का उपवास रखेंगे.
12 घंटे का उपवास करेंगे छात्र संगठन आइसा के नेता - corona virus
आइसा के छात्र नेताओं ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि वो छात्रों का किराया माफ करवाए. तत्काल बेरोजगारी भत्ता दें. तमाम बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बुलाने की व्यवस्था की जाए.
आइसा नेताओं ने कहा कि बड़ी संख्या में बिहार के लोग कोटा और अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं. पटना में स्थित छात्रावासों में भी हजारों छात्र भूख और प्यास से जूझ रहे हैं. हम लोगों ने बिहार सरकार को छात्रों की लिस्ट भी दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. सरकार ने छात्रों को मरने के लिए छोड़ दिया है. इस हालत में आइसा की टीम लगातार राहत अभियान चला रही है. सरकार से राहत कार्य में तेजी लाने के लिए हम लोग मांग कर रहे हैं.
'12 घंटे का रखेंगे उपवास'
आइसा के छात्र नेताओं ने बताया कि सरकार से मांग करते हैं कि वो छात्रों का किराया माफ करवाए. तत्काल बेरोजगारी भत्ता दें. तमाम बाहर फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बुलाने की व्यवस्था की जाए. इसके लिए हम लोग 19 अप्रैल को 12 घंटे का उपवास बिहार के सभी जिला के केंद्रों पर रखेंगे.