बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prashant Kishor: जन सुराज से जुड़ेंगे 12 पूर्व IPS अधिकारी, कभी लालू-नीतीश सरकार में थे अफसर - Bihar News

राजनीतिकार प्रशांत किशोर का कुनबा बढ़ता जा रहा है. हाल में प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से पूर्व आईएएस अधिकारी जुड़े थे. अब यह खबर आ रही है कि रविवार को 12 पूर्व आईपीएस अधिकारी जुड़ने वाले हैं. इसके बाद से जन सुराज में आईएएस और आईपीएस के साथ साथ इंजनीयर और प्रबुद्ध लोग शामिल होंगे. ऐसा लग रहा है कि प्रशांत किशोर 2024-25 की तैयारी में जुट चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 6, 2023, 10:32 PM IST

Updated : May 7, 2023, 8:36 AM IST

पटनाःजन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर लगातार पदयात्रा कर रहे हैं. पदयात्रा के दौरान बिहार सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार पर भी हमला बोल रहे हैं. प्रशांत किशोर के जन सुराज परिवार का कुनबा बढ़ता जा रहा है. हालांकि राजनीतिकार प्रशांत किशोर की चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़ा करेंगे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन जिस तरह से जन सुराज परिवार में एक सप्ताह पहले पूर्व आईएस शामिल हुए हैं, इससे लगता है कि कोई नई रणनीति बन रही है.

यह भी पढ़ेंःOpposition Unity : 9 मई को ओडिशा सीएम से मिलेंगे नीतीश, पटना में महाजुटान से पहले दिखेगा 'नवीन' समीकरण?


12 रिटायर्ड आईपीएस और जुडेंगेः जन सुराज परिवार में रविवार को कार्यालय में बिहार के 12 रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जन सुराज का दामन थामेंगे. इससे साफ झलक रहा है कि प्रशांत किशोर का कुनबा बढ़ रहा है. लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है. बताया जा रहा है कि जो 12 रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी जन सुराज परिवार से जुड़ रहे हैं. यह सभी लालू राबड़ी की सरकार के साथ-साथ नीतीश कुमार के सरकार में भी काम कर चुके हैं. प्रशांत किशोर के अभियान के तहत जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर के बातों से लाभान्वित होकर दामन थाम रहे हैं. प्रशांत किशोर के साथ जुड़ने के बाद पूर्व रिटायर्ड आईपीएस अब पदयात्रा में भी शामिल होंगे और लोगों को जागरूक करेंगे.

शनिवार को 217वां पदयात्राःबता दें कि इसके पहले भी प्रशांत किशोर के साथ जिलाधिकारी, विभाग के सचिव के साथ-साथ तीन विधान पार्षद भी जुड़ चुके हैं. बता दें कि प्रशांत किशोर का शनिवार को 217वां पदयात्रा का दिन है. पदयात्रा के दरमियान जनता को लुभाने में जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर सफल होते नजर आ रहे हैं. उम्मीद लगायी जा रही है कि बहुत जल्द जनसुराज परिवार से आईएएस अधिकारी व आईपीएस अधिकारी के बाद अब इंजीनियर के साथ-साथ प्रबुद्ध लोग जन सुराज परिवार का दामन थामेंगे और प्रशांत किशोर का साथ देंगे.

Last Updated : May 7, 2023, 8:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details