बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 11वां दिन - Corona virus effect on budget session

होली की छुट्टी के बाद सोमवार से बिहार विधानमंडल की कार्यवाही दोबारा शुरू हो रही है. आज विधान परिषद और विधानसभा दोनों सदनों में कोरोना के लेकर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होनी है.

विधान परिषद (फाइल फोटो)
विधान परिषद (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 16, 2020, 8:31 AM IST

पटना:बिहार विधानमंडल के बजट सत्र जारी है. आज बजट सत्र का 11 वां दिन है. जानकारी के मुताबिक बिहार विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे से शुरू होगी. जहां प्रश्नोत्तर काल के दौरान कई विभागों से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, 2 बजे आय व्यय के अनुदान पर भी आज चर्चा की जाएगी.

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज विधान परिषद और विधानसभा दोनों सदनों में कोरोना के लेकर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक भी होनी है. होली के कारण विधानसभा और विधान परिषद कार्यवाही कुछ दिन के लिए स्थगित थी. होली की छुट्टी के बाद आज से कार्यवाही दोबारा से शुरू होने वाली है.

बजट सत्र पर भी कोरोना वायरस का असर

बता दें कि बिहार सरकार के स्कूल कॉलेज और संस्थान बंद करने के साथ सार्वजनिक स्थलों वाले जगहों पर भी प्रतिबंध लगाने से यह तय है कि विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही फिलहाल टाली जा सकती है. ऐसे तो बजट सत्र 31 मार्च तक चलना है, लेकिन अब कोरोना वायरस के कारण फिलहाल 31 मार्च तक स्थगित हो सकता है. आज की बैठक के बाद ही तय होगा कि कितने दिन बैठक को टाला जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details