पटना:बिहार मेंमंगलवार को 51,000 सैंपल की जांच में 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें पटना के मरीजों की संख्या 68 है. इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 18,700 सैंपल की जांच में कोरोना के 87 नए मामले सामने आए थे, जिसमें पटना के 30 संक्रमित थे. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 824 हो गई है, जिसमें पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 412 है. इसके अलावा गया में 66, भागलपुर में 57, पूर्णिया में 47 और खगड़िया में 41 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में अस्पताल में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या 19 है, जिसमें पटना के विभिन्न अस्पतालों में 10 एक्टिव मरीज का इलाज चल रहा है. पटना में 402 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जो संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें: Health Update: बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य फिर से शुरू, जानिए कब, कहां और किसे मिलेगा वैक्सीन
8 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ें:पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 अप्रैल को 18700 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 87 पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें 30 मरीज पटना जिले के थे. 23 अप्रैल को 35000 सैंपल में से 133 संक्रमित मिले. जिनमें 80 मरीज पटना के थे. 22 अप्रैल को 52000 सैंपल में 198 पॉजिटिव पाए गए. जिनमें से 71 पटना से थे. वहीं 21 अप्रैल को 49000 सैंपल में से 133 संक्रमित मिले. जिनमें 52 पटना जिले के थे. 20 अप्रैल को 50000 सैंपल की जांच हुई. जिनमें 139 संक्रमित मिले हैं, जिनमें 57 पॉजिटिव मिले थे. 19 अप्रैल को 50000 सैंपल में से 138 मरीज मिल हैं. इनमें से 67 मरीज पटना जिले के थे, जबकि 18 अप्रैल को 48000 सैंपल की जांच हुई. इनमें से 135 मरीज मिले. पटना जिले से 67 मामले सामने आए.
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें: पटना के न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा का कहना है कि अभी कोरोना के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन हालात नियंत्रण में है. लोग संक्रमण के हल्के से मध्यम रक्षण से संक्रमित हो रहे हैं. जो लोग पहले से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उनमें समस्या बढ़ रही है और वैसे ही मरीज अस्पतालों में एडमिट हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या अभी कम है लेकिन लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. जरूरी है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में कोमोरबिड लोग और बुजुर्ग लोग जाने से परहेज करें.
"भीड़भाड़ वाले इलाके में सभी लोग चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें और सभी के लिए जरूरी है कि कोरोना संबंधित गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करें. एटीन प्लस वाले जो लोग बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल हैं. वह गार्डिनर रोड अस्पताल में सोमवार से शनिवार सुबह 9:00 से 1:00 के बीच पहुंचकर अपनी बूस्टर डोज का टीका को लगवाए और खुद को कोरोना से सुरक्षित करें, क्योंकि कई स्टडी में सामने आया है कि वैक्सीन कोरोना के खिलाफ बेहद कारगर साबित हुई है. इससे शरीर में संक्रमण की गंभीरता कम हो जाती है"- डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल