बिहार

bihar

11 हजार 880 पदों के लिए आज हो रही है सिपाही भर्ती की परीक्षा

By

Published : Mar 8, 2020, 6:29 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 9:02 AM IST

केंद्रीय सिपाही चयन परिषद की ओर से सिपाही परीक्षा को 8 मार्च को कराने की तिथि प्रकाशित की गई थी. इस बार सिपाही भर्ती के लिए कुल 11 हजार 880 पदों के लिए परीक्षा हो रही है.

पटना
पटना

पटना: आज 11 हजार 880 पदों के लिए सिपाही भर्ती की परीक्षा हो रही है. इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. साथ ही रेल प्रशासन ने भी कई विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसको लेकर सोनपुर रेल मंडल की ओर से 7 मार्च से ही स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, तो वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से सिपाही अभ्यर्थियों के लिए कई विशेष ट्रेन चलाई जा रही है.

कई बार परीक्षा हुई रद्द
केंद्रीय सिपाही चयन परिषद की ओर से जनवरी माह में 2 पालियों में कुल 11 हजार 880 पदों के लिए परीक्षा तिथि घोषित की गई थी. पहली परीक्षा तिथि 12 जनवरी को घोषित की गई थी, तो दूसरी पाली की परीक्षा 20 जनवरी को होनी थी. जो किसी कारणवश आयोग ने 20 जनवरी को होने वाली इस परीक्षा को रद्द कर दिया था, लेकिन एक बार फिर आयोग ने 8 मार्च यानी आज इस परीक्षा को पुनः आयोजित करने के लिए तिथि प्रकाशित की.

देखें पूरी रिपोर्ट

सिपाही अभ्यर्थियों ने किया था हंगामा
बता देंं कि 20 जनवरी को केंद्रीय चयन परिषद की ओर से परीक्षा रद्द करने को लेकर सिपाही अभ्यर्थियों ने कई सेंटरों पर जमकर हंगामा भी किया था. वहीं, आयोग ने एक बार फिर इस परीक्षा को 8 मार्च यानी आज कराने की तिथि प्रकाशित की थी.

Last Updated : Mar 8, 2020, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details