बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पटना में 11 दुकान जलकर राख, मुआवजे को लेकर दुकानदारों ने किया बाइपास जाम - ETV bharat news

अगलगी के विरोध में उग्र दुकानदारों ने पटना में बाइपास को घंटों बाधित कर दिया. जाम में कई वाहन फंसे नजर आए. दुकानदार ने अगलगी के मुआवजे की (Demand for compensation in Patna) मांग कर रहे थे. वहीं मामले की सूचना के बाद सांसद रामकृपाल यादव पीड़ितों का हालचाल लेने घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को हटाया. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में दुकानदारों ने किया बाइपास जाम
पटना में दुकानदारों ने किया बाइपास जाम

By

Published : Feb 24, 2023, 6:13 PM IST

पटना:राजधानी पटनामें गुरुवार की देररात 11 दुकानों में आग लग गई. घटना राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी चौक के नजदीक स्थित बाजार का है. जिला प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचे तो स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बाइपास को (Bypass jam for compensation) जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही सांसद रामकृपाल यादव पीड़ितों का हालचाल लेने घटनास्थल पर पहुंचे और जाम को हटाया.

ये भी पढ़ें : Patna News: 83 दिनों से धरने पर बैठे वार्ड पंचायत सचिव, अब विधानसभा घेराव की दी चेतावनी

देर रात लगी आग: पीड़ित दुकानदार रामबाबू साव ने बताया कि आग की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार आग को बुझाने पहुंच गया. लेकिन उसके पहले ही किराना का सारा सामान जलकर राख हो गया. अगलगी के घंटों बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो मुआवजे की मांग को लेकर बाइपास को जाम कर दिया.

"पूरा परिवार अपने दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए बाजार पहुंचा. दुकान में रखे 20 से 30 लाख रु के किराना के थोक आइटम राख हो गया. इस अगलगी ने इलाके के सभी दुकानदारों की कमर तोड़ दी है".-रामबाबू साव, दुकानदार

सांसद ने सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग की:घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे रामकृपाल यादव ने सरकार और पटना जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक मदद करने की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री योजना के तहत इन दुकानदारों के पुनर्वास की भी मांग बिहार सरकार की है. घटना के घंटों बीत जाने के बाद किसी भी अधिकारी के ना पहुंचने पर सांसद रामकृपाल यादव ने नाराजगी व्यक्त की है.

" नीतीश सरकार पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक मदद दें. प्रधानमंत्री योजना के तहत इन दुकानदारों के पुनर्वास बिहार सरकार करें."-रामकृपाल यादव, सांसद

" पीड़ित दुकानदारों के क्षति का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही आग की जद में आने वाले पीड़ित दुकानदारों को सरकारी सहायता दी जाएगी"-जिला प्रशासन अधिकारी, पटना

ABOUT THE AUTHOR

...view details