पटनाःकोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू किया गया था. जिसमें लाखों की संख्या में प्रवासी बिहार लौटे हैं. इसी कड़ी में नौबतपुर प्रखंड में गुजरात से वापस लौटे 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.
पटना के नौबतपुर प्रखंड में मिले 11 नए कोरोना मरीज, 4 बच्चे भी शामिल - आइसोलेशन वार्ड
मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाकर सील कर दिया गया है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. राज्य में अब तक 4598 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोग गुजरात से वापस लौटकर होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे थे. जिसके बाद जांच में उन्हें पॉजिटिव पाया गया. सभी को इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
30 लोगों की मौत
कोरोना पॉजिटिव मरीज में 4 बच्चे भी शामिल हैं. मामला सामने आने के बाद पूरे इलाके को सैनिटाइज करवाकर सील कर दिया गया है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. राज्य में अब तक 4598 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, 30 लोगों की इससे मौत हो चुकी है.