बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फंसे बिहार के 11 मजदूर, क्वारंटाइन के बाद भी नहीं मिली घर जाने की इजाजत - 14 days of quarantine

बिहार से मजदूरी करने ऋषिकेश पहुंचे 11 श्रमिक लॉकडाउन के दौरान काशीपुर में फंस गए. इनका आरोप है कि 14 दिन क्वारंटाइन के बाद भी इन्हें घर जाने की अनुमति नहीं मिल पा रही है.

kashipur
kashipur

By

Published : Apr 18, 2020, 10:55 AM IST

काशीपुर/पटना:कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन में उत्तराखंड के ऋषिकेश से बिहार आ रहे 11 मजदूरों को पुलिस ने काशीपुर में पकड़ लिया. जिसके बाद उन सभी को राहत शिविर में क्वारंटाइन कर दिया गया.

गौरतलब है कि क्वारंटाइन किए गए इन श्रमिकों के 14 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन घर जाने की अनुमति नहीं मिलने से वो परेशान हैं. ये लोग कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के लिए 23 मार्च से लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान ऋषिकेश में फंस गए थे.

देखें रिपोर्ट.

इस दौरान 31 मार्च को ये लोग जैसे-तैसे किसी ट्रक के माध्यम से बरेली के लिए ऋषिकेश से निकले थे. वहीं, ट्रक चालक ने सभी श्रमिकों को काशीपुर के नया ढेला पुल पर उतार दिया. श्रमिक जैसे ही रेलवे स्टेशन पहुंचे पुलिस ने सभी को पकड़ लिया और जीबी पंत इंटर कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर में भर्ती करा दिया.

वहीं, इन सभी के स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी का फिटनेस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया है, लेकिन समस्या वहां से बिहार आने की आ रही है. जिसको लेकर श्रमिक खासे परेशान हैं. उधर, राहत शिविर के नोडल अधिकारी और जीबी पंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने बताया कि श्रमिक घर जाने की बात कह रहे हैं. इस संबंध में एसडीएम व नगर आयुक्त से वार्ता की गई थी, लेकिन अभी राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिल रही है. इसलिए अभी इनको घर भेजना मुश्किल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details