बिहार

bihar

ETV Bharat / state

STET परीक्षा में कदाचार करनेवाले 106 छात्र दे सकेंगे परीक्षा - एसटीईटी अभ्यर्थी दे सकेंगे परीक्षा

पटना हाईकोर्ट ने एसटीईटी के 106 छात्रों को बड़ी राहत दी है. एसटीईटी परीक्षा में कदाचार और कुव्यवस्था फैलाने के आरोपी 106 छात्रों फिर परीक्षा में शामिल होने का मौका मिला है. इन पर कदाचार और कुव्यवस्था फैलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी.

STET परीक्षा
STET परीक्षा

By

Published : Mar 2, 2021, 10:34 PM IST

पटनाः पटना हाईकोर्ट ने पिछले वर्ष 28 जनवरी को हुई एसटीईटी परीक्षा में कदाचार और कुव्यवस्था को लेकर हंगामा करने वाले छात्रों को राहत दी है. जस्टिस आशुतोष कुमार ने ग्यारह छात्रों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इन सभी 106 छात्रों की परीक्षा तीन माह में आयोजित करने का निर्देश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दिया है.

ये भी पढ़ें- राजा से कम नहीं मंत्रियों के ठाठ-बाट, सिर्फ मोबाइल बिल के लिए मिलते हैं 1 लाख रुपए

दर्ज करायी गई थी प्राथमिकी
इन छात्रों के विरुद्ध एसटीईटी परीक्षा के दौरान हंगामा करने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. इस कारण ये छात्र परीक्षा देने से वंचित हो गए थे. कोर्ट ने इन 106 छात्रों को एक बड़ी राहत दी. ये मामला गया जिला स्कूल का है.

सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने पर किया था हंगामा
आवेदकों की ओर से अधिवक्ता कृष्ण चंद्र ने कोर्ट को बताया कि एसटीईटी परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जाने के कारण छात्रों ने हंगामा किया था. परीक्षा में कदाचार तथा कुव्यवस्था को लेकर गया के जिला स्कूल सेंटर के छात्रों ने उपद्रव किया था. बाद में परीक्षा समिति ने परीक्षा को रद्द कर दिया.

वकील ने पेश किया था तथ्य
परीक्षा समिति ने फिर से परीक्षा ली थी. किंतु 106 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. और भविष्य में एसटीईटी परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया. वकील का कहना था कि जब परीक्षा समिति ने एसटीईटी परीक्षा को ही रद्द कर दिया तो फिर इन छात्रों को परीक्षा से कैसे वंचित किया जा रहा है. उनका कहना था कि इन छात्रों को एडमिट कार्ड जारी नहीं करना न्याय संगत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details