पटना: पटना एयरपोर्ट से शुक्रवार को एक विशेष विमान सुबह 10 बजे ओएनजीसी के 105 कर्मचारियों को लेकर मुंबई रवाना हुई. ये विमान आज ही देर शाम मुंबई से फिर पटना वापस आई, जिसमें 105 ओएनजीसी के कर्मचारी पटना पहुंचे. ये कर्मचारी बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के थे. ये सभी पटना एयरपोर्ट से अपने घरों के लिये रवाना हुये.
Air India के विशेष विमान से ONGC के 105 कर्मचारी पहुंचे पटना एयरपोर्ट - Airport Director VS Negi
पटना एयरपोर्ट के निदेशक वी एस नेगी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट अब कॉमर्शियल विमान सेवा के लिए भी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी सभी नियमों का पालन करते हुये सेवाएं शुरू की जा सकती हैं.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट के अंदर परिचालन का वीडियो जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए सभी यात्रिओं को एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया. इस दौरान एयरपोर्ट को सेनेटाइज भी किया गया. उनके सामानों को भी सेनेटाइज किया गया और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
विमान सेवा के लिये तैयार पटना एयरपोर्ट
पटना एयरपोर्ट के निदेशक वी एस नेगी ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट अब कॉमर्शियल विमान सेवा के लिए भी पूरी तरह तैयार है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भी सभी नियमों का पालन करते हुये सेवाएं शुरू की जा सकती हैं. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि विमान सेवा का नियमित परिचालन कब शुरू होगा.