पटनाः देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना को बल देने के लिए रेल मंत्रालय इन दिनों हर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा लगा रहा है. इसी क्रम में 16 अगस्त को शहर के पाटलिपुत्र स्टेशन, दानापुर स्टेशन और रेलवे के जगजीवन स्टेडियम में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. जिसे यहां आने-जाने वाले लोग 24 घंटे 365 दिन आकाश में यूं ही लहराता हुआ देख सकेंगे.
पटनाः दानापुर और पाटलिपुत्रा स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - Aryabhatta the great mathematician
सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बने पब्लिक शौचालय का भी उद्घाटन किया.
रिमोट दबाकर लहराया झंडा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने रिमोट दबाकर बारी-बारी से तीनों जगहों पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्रवादी नेता हैं. रेल मंत्रालय राष्ट्रीयता के उनके सपने को पूरा कर रहा है. साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे का काम केवल पटना ही नहीं पूरे बिहार में चल रहा है.
आर्यभट्ट की प्रतिमा का अनावरण
सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बने पब्लिक शौचालय का भी उद्घाटन किया. मौके पर स्थानीय विधायक आशा सिंह, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर सहित रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.