बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः दानापुर और पाटलिपुत्रा स्टेशन पर लहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा - Aryabhatta the great mathematician

सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बने पब्लिक शौचालय का भी उद्घाटन किया.

100 मीटर ऊंचा तिरंगा

By

Published : Aug 16, 2019, 3:26 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 6:10 PM IST

पटनाः देशवासियों में राष्ट्रीयता की भावना को बल देने के लिए रेल मंत्रालय इन दिनों हर प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर तिरंगा लगा रहा है. इसी क्रम में 16 अगस्त को शहर के पाटलिपुत्र स्टेशन, दानापुर स्टेशन और रेलवे के जगजीवन स्टेडियम में 100 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया गया. जिसे यहां आने-जाने वाले लोग 24 घंटे 365 दिन आकाश में यूं ही लहराता हुआ देख सकेंगे.

रिमोट दवाकर ध्वजारोहण करते सांसद

रिमोट दबाकर लहराया झंडा
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रामकृपाल यादव ने रिमोट दबाकर बारी-बारी से तीनों जगहों पर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक राष्ट्रवादी नेता हैं. रेल मंत्रालय राष्ट्रीयता के उनके सपने को पूरा कर रहा है. साथ ही स्टेशनों पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभाग लगातार काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि रेलवे का काम केवल पटना ही नहीं पूरे बिहार में चल रहा है.

स्टेशनों पर फहराए गए 100 मीटर ऊंचा तिरंगा

आर्यभट्ट की प्रतिमा का अनावरण
सांसद रामकृपाल यादव ने दानापुर रेलवे स्टेशन पर महान गणितज्ञ आर्यभट्ट की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया. साथ ही उन्होंने स्टेशन परिसर के बाहर बने पब्लिक शौचालय का भी उद्घाटन किया. मौके पर स्थानीय विधायक आशा सिंह, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर सहित रेल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

Last Updated : Aug 16, 2019, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details