पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसको देखते हुए सरकार लगातार कोविड-19 वार्ड की संख्या बढ़ा रही है. बिहार के तमाम मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के कोविड-19 वार्ड बनाने का फैसला लिया गया है. वहीं सरकार की ओर से कहा गया है कि जरूरत पड़ी, तो संख्या में और बढ़ोतरी भी की जाएगी.
'बिहार के मेडिकल कॉलेज में बनेंगे 100 बेड के कोविड-19 वार्ड'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के पास जितने संसाधन है, उसमें बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 अस्पताल की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है.
पीएमसीएच में कल से कोविड वार्ड होगा फंक्शनल
बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 अस्पताल की संख्या बढ़ाई जा रही हैं. सरकार ने फैसला लिया है कि बिहार के तमाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 100 बेड के कोविड वार्ड बनेंगे और जरूरत पड़ी तो इसकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है. इसके अलावा पीएमसीएच में कल से कोरोना मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया जाएगा.
लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार के पास जितने संसाधन है, उसमें बेहतर करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 अस्पताल की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 वार्ड में डेड बॉडी को लंबे समय तक नहीं छोड़ा जाता है. उसकी प्रक्रिया पूरी करने में विलंब होती है. वहीं पीएमसीएच में कोरोना जांच किट के वेस्टेज को इधर-उधर फेंके जाने पर स्वास्थ मंत्री ने कहा कि ईटीवी भारत के हवाले से यह जानकारी मिली है. इस मामले को सरकार गंभीरता पूर्वक देखेगी.