पटना:एम्स में मंगलवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक रहे डॉ उमेश्वर प्रसाद वर्मा समेत 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. वहीं 12 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
पटना: एम्स में डॉक्टर समेत कोरोना से 10 लोगों की मौत, 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि - पटना
एम्स में मंगलवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग में निदेशक रहे डॉ उमेश्वर प्रसाद वर्मा समेत 10 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी.
एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में फुलवारी शरीफ के साकेत विहार में रहने वाले और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख पदों पर रहे डॉ उमेश्वर प्रसाद वर्मा की कोरोना से मौत हो गयी. उन्हें एम्स में एक दिन पहले ही भर्ती कराया गया था. पहले से उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी हो चुकी थी. डॉ उमेश्वर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव थे और वो आर्थराइटिस, थायराइड सहित अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे.
12 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 12 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसमें पटना, मनेर, पुर्णिया, रोहतास, दरभंगा, शेखपुरा, गोपालगंज के मरीज शामिल हैं. वहीं एम्स में 9 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि एम्स में 145 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.