पटना:कोरोना महामारी के कारण राज्य में 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. इसका असर हवाई परिचालन पर दिख रहा है. पटना एयरपोर्ट पर लगातार विमानों की संख्या घट रही है. रविवार को पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाले 10 विमानोंको रद्द कर दिया गया. इससे पहले शनिवार को 12 विमान रद्द किए गए थे.
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में कमी ये भी पढ़ें- हवाई सफर पर हावी कोरोना! घट रहे यात्री, विमानों का परिचालन हो रहा रद्द
पटना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, पुणे और चंडीगढ़ जानेवाले विमानों को रद्द किया गया है. यात्रियों की संख्या कम होने के कारण विमानन कंपनियां विमान के उड़ान को भी कम कर रही है. इंडिगो ने रविवार के 3 जोड़ी विमान को रद्द किया है तो स्पाइस जेट के 2 जोड़ी विमान को रद्द कर दिया.
एयरपोर्ट पर पसरा है सन्नाटा
कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर की शुरुआती दौर में भीपटना एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले और यहां से दूसरे जगह जाने वाले यात्रियों की भीड़ होती थी. हालांकि लॉकडाउन के कारण अब यहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉकडाउन के कारण लोग यात्रा नहीं कर रहे हैं.