पटना: बिहार के भागलपुर में सिल्क की साड़ियों का देश क्या विदोशो में भी काफी डिमांड है. लेकिन जब एक ही जगह देश के अन्य शहरों में बनने वाली सिल्क की साड़ी मिलने के कारण लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बेली रोड स्थित तारामंडल के सभागार में 10 दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में बिहार समेत दर्जन भर राज्यों के सिल्क विक्रेता और बुनकर अपने उत्पादों के साथ पहुंचे है.
महिलाओ को खूब पसंद आ रही साड़ियां
इस प्रदर्शनी में बिहार के भागलपुरी सिल्क, तमिलनाडु से कोयंबटूर सिल्क, कांजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलूर सिल्क, क्रेप एवं जार्जेट साड़ी, रॉ सिल्क मेटेरियल, आंध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रेस मेटेरियल उपाडा,प्योर सिल्क, जड़ी साड़ी, पंजाबी फुलकारी वर्क सूट, ब्लॉक हैंडप्रिंट, बनारसी साड़ी आदि लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है. वही यंहा आने वाली महिलाओ को ये साड़ियां खूब पसंद आ रही है.