बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तारामंडल में सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन , एक ही छत के नीचे सिल्क की सभी वैराइटी मौजूद - पटना तारामंडल न्युज

तारामंडल के सभागार में 10 दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से बिहार की कला को प्रमोट करने का प्रयास  किया जा रह है.

h

By

Published : Aug 20, 2019, 11:49 PM IST

पटना: बिहार के भागलपुर में सिल्क की साड़ियों का देश क्या विदोशो में भी काफी डिमांड है. लेकिन जब एक ही जगह देश के अन्य शहरों में बनने वाली सिल्क की साड़ी मिलने के कारण लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
बेली रोड स्थित तारामंडल के सभागार में 10 दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में बिहार समेत दर्जन भर राज्यों के सिल्क विक्रेता और बुनकर अपने उत्पादों के साथ पहुंचे है.

साड़ी दिखाते विक्रेता

महिलाओ को खूब पसंद आ रही साड़ियां
इस प्रदर्शनी में बिहार के भागलपुरी सिल्क, तमिलनाडु से कोयंबटूर सिल्क, कांजीवरम सिल्क, कर्नाटक से बेंगलूर सिल्क, क्रेप एवं जार्जेट साड़ी, रॉ सिल्क मेटेरियल, आंध्र प्रदेश से कलमकारी, पोचमपल्ली, मंगलगिरी ड्रेस मेटेरियल उपाडा,प्योर सिल्क, जड़ी साड़ी, पंजाबी फुलकारी वर्क सूट, ब्लॉक हैंडप्रिंट, बनारसी साड़ी आदि लोगों को काफी ज्यादा आकर्षित कर रही है. वही यंहा आने वाली महिलाओ को ये साड़ियां खूब पसंद आ रही है.

सिल्क प्रदर्शनी का आयोजन

कला को प्रमोट करने का प्रयास

सिल्क इंडिया प्रदर्शनी के आयोजक और हस्तशिल्पी के कोऑर्डिनेटरराजेश कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बिहार के मशहूर भागलपुरी और टसर सिल्क के कई स्टॉल है और इसके माध्यम से बिहार की कला को प्रमोट करने का प्रयास किया जा रह है. उन्होंने कहा कि यहां हर रेंज में सिल्क के कपड़े उपलब्ध हैं. जानकारी के मुताबिक यहां एक लाख तक की भी सिल्क की साड़ियां मौजूद है. कर्नाटक और बनारस के सिल्क का भी अच्छी संख्या में स्टाल है और लोग पसंद भी कर रहे हैं. एक ही छत के नीचे इंडिया के सभी सिल्क की वैराइटीज मौजूद हैं.

साड़ी दिखाते विक्रेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details