पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में हस्तकला और ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को दस दिवसीय बिहार ग्राम सरस मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने किया. इस बार मेले में 110 स्टॉल लगे हैं. जिसमें 25 जिलों से आईं स्वयं सहायता समूह के जीविका से जुड़ी महिलाओं ने स्टॉल्स लगाया है. वहीं, 10 अन्य राज्यों से आईं ग्रामीण महिला उद्यमियों ने अपना स्टॉल लगाया है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने की उत्पादों की तारीफ
उद्घाटन के बाद ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मेला परिसर में लगे सभी स्टॉल का भ्रमण किया. ऐसे में उन्होंने ग्रामीण महिला उद्यमियों की ओर से बनाए गए उत्पादों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त हो रही हैं. यह मेला ग्रामीण शिल्प और कला को एक मंच देगा. जो विलुप्त हो रही कलाओं और रोजगार से जुड़ी विधाओं को एक बार फिर से जीवित करेगा.