पटना:बिहार में कोरोना से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. बिहार के बड़े अस्पताल NMCH में कोरोना से 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गई है. सभी मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
बिहार में कोरोना का कहर: NMCH में इलाज के दौरान 10 मरीजों की मौत - bihar cororna news
कोरोना वायरस से बिहार के बड़े अस्पताल NMCH में 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गई. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
NMCH
ये भी पढ़ें:पटना में कालाबाजारी का 'खेला', PMCH का डॉक्टर 45 हजार में बेच रहा 1 रेमडेसिविर!
बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है. राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 15,126 नए मामले सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,15,151 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 90 संक्रमितों की मौत हो गई है.