पटना:कोविड के बढ़ते संक्रमणको देखते हुए राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज भी नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान 10 कोविड मरीज की मौत हो गई. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें...DMCH में वार्ड ब्यॉय ने शव उठाने के बदले मांगा 1 हजार, परिजनों ने कर दी पिटाई
ये भी पढ़ें...प्रधानमंत्री मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री
'मरने वाले अधिकांश मरीज कोविड के साथ-साथ अन्य बीमारियों से ग्रसित थे. जहां उनकी स्तिथि पहले से ही गम्भीर बताई जा थी. आज इलाज के दौरान 10 मरीजों की मौत हो गई है'.- डॉ मुकुल, कोरोना नोडल पदाधिकारी
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में आई कमी, रिकवरी रेट पहुंचा 80.71 प्रतिशत
आपको बता दें कि बिहार में सोमवार को 10,174 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. पिछले 24 घंटे में राज्य में 75 कोरोनासंक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 10,174 नए मामलों की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में सर्वाधिक 1,745 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि समस्तीपुर में 463, पूर्वी चंपारण में 478 और बेगूसराय में 435 नए कोरोना संक्रमित मिले. राज्य में एक दिन में कुल 1,08,010 सैंपलों की जांच की गई.