बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU कार्यालय के पास 1 अज्ञात व्यक्ति की मौत, स्थानीय लोगों ने कहा- भूख से तोड़ा दम - patna latest news

राजधानी में जेडीयू कार्यालय के पास 1 अज्ञात व्यक्ति की मौत ही गई. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस व्यक्ति की मौत भूख से हुई है.

JDU office
JDU office

By

Published : Jun 10, 2020, 10:54 PM IST

पटना: राजधानी में जेडीयू कार्यालय के पास 1 अज्ञात व्यक्ति की मौत ही गई. याचक या भिखारी सा दिखने वाला यह व्यक्ति कौन है. इसका पता नहीं चला सका है. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

स्थानीय दीपू कुमार ने कहा कि जब यह व्यक्ति यहां आया था. तो मुंह से कुछ नहीं बोल पा रहा था. स्थानीय अनुज कुमार का कहना है कि इसकी मौत भूख से हुई है. लेकिन कोरोना काल में इस अज्ञात व्यक्ति की मौत कैसे हुई है. ये जांच का विषय है.

देखें रिपोर्ट

लोगों का पेट भरना हुआ काफी मुश्किल
बता दें कि अनलॉक 1 में अभी भी सड़क पर रहने वाले या भीख मांग कर खाने वाले लोगों का पेट भरना काफी मुश्किल हो गया. जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत शिविर को भी पटना में बंद किया जा चुका है. जहां गरीब मुफ्त में भोजन करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details