पटना: दुनिया भर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस से भारत भी घिरता जा रहा है. हालांकि बिहार में अब तक कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है. राजधानी के बाढ़ अनुमंडल में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है. वहीं, कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने की सूचना से पूरे शहर में दहशत कायम हो गया है.
कोरोना का दहशत: पटना में सउदी अरब से लौटे 1 संदिग्ध के साथ परिवार के 8 लोग PMCH रेफर
बाढ़ अनुमंडल में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला, इसके बाद जिला प्रशासन ने संदिग्ध के साथ-साथ उसके आठ परिजनों को भी जांच के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. हालांकि अभी तक बिहार में कोरोना से संक्रमित एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है.
संदिग्ध मरीज के साथ-साथ परिजन भी अस्पताल में भर्ती
बताया जाता है कि डहमा गांव के कुछ लोग सऊदी अरब में वर्षों से रह रहे हैं. उन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति किसी तरह अपने गांव पंडारक प्रखंड के डहमां पहुंच गया और अपने परिवार वालों के साथ घुल मिलकर रहने लगा. इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली, उन्होंने तुरंत बाढ़ प्रशासन को इसकी सूचना दी. इसके बाद जिला प्रशासन ने संदिग्ध मरीज के साथ-साथ उसके आठ परिजन को अस्पताल में भर्ती करवाया है.
बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट
बाढ़ अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच-पड़ताल के बाद सभी 8 लोगों को संदिग्ध परिस्थिति में पीएमसीएच रेफर दिया गया. बिहार में कोरोना वायरस के खौफ के कारण स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, दूसरी ओर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की छुट्टी भी 31 मार्च तक रद्द कर दी है.