पटना:देश के विभिन्न भागों से बिहार पहुंचने वाली ट्रेनों का सिलसिला लगातार जारी है. आज 108 ट्रेनों 1,76,900 प्रवासियों को लेकर बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचेगी. सबसे अधिक महाराष्ट्र से 15 ट्रेन, गुजरात से 14 ट्रेन और पंजाब से 12 ट्रेन से प्रवासी बिहार आएंगे.
इस बीच, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि दूसरे राज्यों में रह रहे प्रवासी मजदूर जो बिहार आना चाहते हैं. उन्हें हम वापस लाएंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 7 लाख मजदूर लौट चुके हैं और 30 लाख मजदूरों ने बिहार लौटने का आवेदन दिया है. उन्होंने उम्मीद जताई की मई महीने के अंत तक तमाम मजदूर वापस आ जाएंगे.
दोहा से 146 भारतीयों का जत्था पहुंचा गया
कतर के दोहा से स्पेशल विमान 146 अप्रवासी यात्रियों को सोमवार को लेकर गया एयरपोर्ट पर पहुंचा. एयरपोर्ट परिसर में सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत मेडिकल जांच की गई. मौके पर इनके लगेज को सैनिटाइज किया गया और बिहार सरकार द्वारा गठित रिसेप्शन कमेटी द्वारा इन्हें वंदे भारत किट भी उपलब्ध कराया गया.
लॉकडाउन : 24 घंटे में 10 पर FIR और 8 गिरफ्तार
लॉकडाउन 4 को सफल बनाने के क्रम में बिहार पुलिस ने अब तक कुल 2208 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया है. वहीं, अभी तक पूरे बिहार में 2368 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रही है.
'सिल्क सिटी' के पावर लूम पर जम गई धूल
रेशमी शहर भागलपुर के हजारों पावर लूम बंद पड़े हुए हैं. इनसे निकलने वाली आवाज आज खामोश है, तो शहर भी शांत और थम सा गया है. बुनकर आर्थिक संकट में हैं. शहर के तकरीबन 50 हजार बुनकर पावर लूम चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. आज सभी की स्थिति दयनीय हो चली है.
पटना: दुकानें खुली लेकिन नहीं पहुंचे ग्राहक
राजधानी पटना में कुछ जगहों को छोड़कर सोमवार से सभी दुकानें खुल गई हैं. दुकान खुलने से दुकानदारों को थोड़ी खुशी हुई. लेकिन उनकी खुशी उस समय फीकी पड़ गई, जब ग्राहक खरीदारी करने नहीं पहुंचे. बाजारों में चहलकदमी नहीं होने के कारण दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है.
लॉकडाउन में सोना कारोबारियों का दर्द
लॉकडाउन 4 में प्रशासन ने कुछ स्वर्ण दुकानों को खोलने की परमिशन दे दी है. लेकिन सोना महंगा होने के कारण एक भी ग्राहक ने खरीदारी नहीं की. जिससे दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है.
सब्जियों पर लगी कोरोना की नजर
कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. सब्जी किसान और विक्रेता इससे काफी परेशान हैं. राजधानी में सब्जी के दामों में काफी गिरावट आई है. सभी सब्जियां आम दिनों की अपेक्षा आधे दामों पर मिल रही है. साथ ही ग्राहकों की संख्या में भी कमी आई है.
क्वारंटीन सेंटर में RJD विधायक से की हाथापाई
बांका में क्वारेंटाइन सेंटर पर कुव्यवस्था से तंग आ चुके मजदूरों ने बेलहर के राजद विधायक रामदेव यादव पर अपना गुस्सा निकाला. कुव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन कर रहे मजदूरों ने वहां से गुजर रहे विधायक रामदेव से हाथापाई की. कटोरिया के कवारियां धर्मशाला के पास की यह घटना है.
'लॉकडाउन में सृजन करेंगे हम' ऑनलाइन कार्यक्रम
बिहार कला मंच द्वारा आयोजित 'लॉक डाउन में सृजन करेंगे हम' कार्यक्रम में साधना और ध्यान को देखते हुए नृत्यांगना यामिनी ने जयशंकर प्रसाद की श्रद्धा और गुप्त की यशोधरा को भाव नृत्य में पेश किया. कार्यक्रम में सबसे पहले कथक नृत्यांगना यामिनी ने नृत्य के विषय में बातें की और साथ ही अपनी प्रस्तुति दी.
बिहार में फंसे 53 नेपाली मजदूर
लॉकडाउन के कारण 53 नेपाली नागरिक बिहार के सारण में फंसे हुए हैं. वे बार-बार प्रशासन से उन्हें घर भेजने की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन, आश्वासन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिल रहा है.