पटना: बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रवासियों की राज्य वापसी जारी है. मजदूरों को लेकर अबतक 1150 ट्रेनें बिहार पहुंच चुकी हैं. इन ट्रेनों से 16 लाख के करीब मजदूर अबतक आ चुके हैं और सरकार का अनुमान है कि इस महीने के आखिर तक 23 लाख प्रवासी मजदूर बिहार पहुंचेंगे.
इसी क्रम में गुरुवार को भी प्रवासी मजदूरों को लेकर 79 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार आ रही हैं. जिससे 1 लाख 25 हजार के करीब मजदूर बिहार के विभिन्न जिलों में पहुंचेंगे. गुरुवार को महाराष्ट्र से 18 ट्रेनें बिहार आ रही हैं, जिससे लगभग 30 हजार मजदूर बिहार आएंगे. इसके अलावा पंजाब से मजदूरों को लेकर 11 ट्रेनों के बिहार आने की सूचना है.
बिहार में बढ़ाया जाना चाहिए लॉकडाउन: माधव आनंद
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि लॉकडाउन 4 की अवधि 31 तारीख को समाप्त होने वाली है. लॉकडाउन से कोरोना के संक्रमण को रोकने में कुछ कामयाबी मिली है. लेकिन जिस तह लॉकडाउन के नियमों का पालन होना चाहिए था वो नहीं हुआ. लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए.
पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन जारी
लॉकडाउन के दौरान ही घरेलू विमान सेवा की शुरुआत कर दी गई है. पटना एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की आवाजाही शुरू है. लेकिन, यहां से जाने वाले यात्रियों की संख्या कम देखी जा रही है. वहीं, यहां आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा है.
गया: किर्गिस्तान से लौटे मेडिकल छात्र
वंदे भारत मिशन के तहत 127 छात्र किर्गिस्तान से स्वेदश लौटे. इसमें बिहार के 105 और झारखंड के 22 छात्र शामिल थे. इन सभी का लैंडिंग पॉइंट गया एयरपोर्ट रहा. यहां से इन सभी को पेड क्वारंटीन सेंटर में भेजा गया. सभी छात्र अपनी सरजमीं पर उतरकर उत्सुक दिखे. कई छात्रों की आंखों से आंसू छलक पड़े. छात्रों ने भारत सरकार को धन्यवाद कहा.