पटना:जिले में इन दिनों अपराध काफी बढ़ गया है. अपराधी पुलिस की लेट लतीफी और कोई कार्रवाई नहीं होने से बेखौफ होकर चोरी, लूट, छिनतई और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं, शुक्रवार को दानापुर लखनिबीघा एरिया में दिनदहाड़े एक रेलवे के रिटार्यड कर्मचारी गया प्रसाद से बाइक सवार अपराधियों ने 1.5 लाख रुपये लूट लिए.
पटना में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी से 1.50 लाख की लूट - Robbery incident in patna
दानापुर में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी गया प्रसाद से 1.50 लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
पीड़ित गया प्रसाद ने बताया कि वो बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधी आए और उसके पास से रुपयों का झोला छिन लिया और रुपये लेकर फरार हो गया. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. लेकिन पुलिस काफी देर से पहुंची. इससे लोगों में काफी नाराजगी देखी गई.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की जानकारी होने पर दानापुर एएसपी विनीत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. पीड़ित से पूछताछ की और अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया और सिर्फ खानापूर्ती कर चले गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.