पटनाःपीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविंद मित्रा रोड में आज सुबह लूट की वारदातको अंजाम देते एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि तीन की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने श्याम फार्मा से लगभग डेढ़ लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिये.
भागने के क्रम में लोगों ने एक अपराधी को खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पीरबहोर थाने की टीम ने उस लुटेरे को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए पीएमसीएच (PMCH) में भर्ती करवाया.
इसे भी पढ़ेंः सारण में दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण, पुलिस को नहीं मिला सुराग
भीड़ के हत्थे चढ़ा एक लूटेरा
बताया जाता है कि सोमवार अहले सुबह खुसरूपुर के बैकठपुर के रहने वाले तीन अपराधी श्याम फार्मा में लूट की नीयत से घुसे. एक अपराधी ने श्याम फार्मा के मालिक को हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखा बैग ले लिया. उस बैग में डेढ़ लाख रुपए थे. साथ में लैपटॉप भी ले लिया और भागने लगा.