पटना:दनियावां थाना क्षेत्र के नगरनौसा बिहारशरीफ एनएच-30A के पास अनियंत्रित ट्रक ने आपस में खेल रही दो बहनों को रौंद दिया, जहां एक बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दूसरी बहन का हालत गम्भीर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि होरीलविघा गांव मे 4 साल की अनुष्का और 6 साल की शिल्पी दोनों बहन सड़क के किनारे खेल रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बहनों को रौंद दिया. इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. अनुष्का की मौत से भड़के परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच को जाम कर दिया.