बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौत, 5 घायल - पीएमसीएच पटना

एनएच 98 पर एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप भान में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे 1 मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 30, 2020, 10:38 PM IST

पटना: फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के एनएच 98 पर एक ट्रक और पिकअप भान में जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में एक मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जहां सभी का उपचार जारी है.

कटिहार जिले के रहने वाले है सभी मजदूर
मृतक मजदूर की पहचान कटिहार जिले के हुसैनगंज थाना के बघाकोल निवासी श्रवन उरांव के रूप में हुई. जबकि अन्य घायल मजदूर की पहचान अजीत उरांव, मेश उरांव, लखन उरांव, प्रेम लाल उरांव, और अनिल उरांव के रूप में हई. सभी घायल कटिहार जिले के एक ही गांव के निवासी है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक पिकअप भान लगभग एक दर्जन मजदूरों को सासारम से लेकर लेकर औरंगाबाद की ओर जा रहा था. इसी दौरान एनएच 98 पर एक तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
इधर, मामले की सूचना के मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बारे में फुलवारी शरीफ एसएचओ रफीकर रहमान ने बताया कि इस हादसे में 5 मजदूर घायल हुए हैं. जबकि एक की मौत हुई है. घटना अहले सुबह की है. सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details