नवादा: बिहार के नवादा में चुनावी रंजिश को लेकर जिला परिषद प्रत्याशी सुनील केवट की पीट-पीटकर हत्या (Zilla Parishad Candidate Beaten To Death In Nawada) की घटना सामने आयी है. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप गोविंदपुर से ( Govindpur Zilla Parishad Member Accused For Murder)नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य विद्याभूषण और उनके परिजनों पर लगाया है.
ये भी पढ़ें-चुनावी रंजिश को लेकर मुखिया के देवर ने तलवार से काटा कान, गंभीर रूप से जख्मी
दरअसल, मृतक के परिजन रामस्वरूप केवट ने बताया कि, एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश को लेकर गोविंदपुर से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य एवं उनके आठ से दस की संख्या में परीजनों ने मृतक सुनील केवट पर हमला बोल दिया था. जिसमें सुनील केवट के साथ जमकर मारपीट की गई थी और जख्मी हालत में सुनील केवट को पटना रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मौत हो गई है.
नवादा में चुनावी रंजिश के चलते बहा खून, जिला परिषद प्रत्याशी की पीट पीटकर हत्या - सुनील केवट को पटना रेफर किया गया था
नवादा में चुनावी रंजिश को लेकर जिला परिषद प्रत्याशी सुनील केवट की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने गोविंदपुर से जिला परिषद सदस्य विद्याभूषण केवट पर हत्या का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर..
चुनावी रंजिश में प्रत्याशी की हत्या
वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP