बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ससुराल जाने की जल्दबाजी में मंझधार में फंसे 'पहुना'.. पुलिस ने आधी रात नदी से निकाला

नवादा में धनार्जय नदी के बीचों-बीच एक युवक नदी में फंस गया और लगातार 8 घंटे फंसा रहा. पहले तो स्थानीय लोग स्वयं उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर पुलिस को सूचनी दी जिसके बाद युवक को बाहर निकाला गया.

युवक की आधी रात को ग्रामीणों ने बचाई जान
युवक की आधी रात को ग्रामीणों ने बचाई जान

By

Published : Oct 1, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 2:36 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा जिले में ससुराल जाने के चक्कर में एक युवक की जान पर आफतबन आई. धनार्जय नदी (Dhanarjay River) के मंझधार में युवक घंटों जिंदगी और मौत के बीच फंसा रहा. धनार्जय नदी के बीचों-बीच तेज धार में फंसे युवक को आधी रात में काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. स्थानीय प्रशासन (Local Administration) और ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू (Rescue by Villagers) कर तैराक रस्सा और ट्यूब लेकर पानी में उतारा और काफी परेशानियों का सामना करते हुए उसे बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें-आज से बिहार में बालू खनन शुरू, NGT ने लगाई थी 30 सितंबर तक रोक

24 वर्षीय युवक का नाम गोलू पांडेय है जो कि लखीसराय के पोखरावां ग्राम निवासी है. वह अपना ससुराल हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत बढ़ौना ग्राम जा रहा था. शाम 6 बजे सेराज नगर में वाहन से उतरा और बभनौर जाने के लिए धनार्जय नदी में उतर गया. नदी पर बना डायवर्सन बह चुका था. बावजूद इसके उसने नदी पार करने का जोखिम लिया और फंस गया.

देखें वीडियो

कुछ ही देर में नदी की धारा तेज हुई और वह पानी में बह गया और बीच नदी में जाकर अटक गया. शोर होने पर हिसुआ पांचू गढ़ एवं बगुली ग्राम के तैराक आकर काफी मशक्कत से उसको बाहर निकाला.

Last Updated : Oct 1, 2021, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details