बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मेला घूम रहे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत नाजुक - युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

नवादा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला (Youth Stabbed With Knife In Nawada) करने का मामला सामने आया है. मेले घूमने गए युवक पर जिले के शोभा बीघा गांव की एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घायल को इलाज के लिए सदर असप्ताल में भर्ती कराया गया है. जहां युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
नवादा में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला

By

Published : Oct 5, 2022, 3:34 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Nawada) है. रोज कहीं ना कहीं बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हत्या, लूट की वारदातों से लोगों में भय व्याप्त है. पुलिस अपराध रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन बेखौफ अपराधी क्राइम को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा घटनाजिले के रजौली थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव की है. जहां मेला देखने जा रहे एक युवक पर गांव के ही एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. सरफिरे युवक ने पीड़ित युवक के पेट में चाकू मार दिया.

ये भी पढ़ें-नालंदा में शराब पीकर गाली गलौज करने मना करने पर युवक ने घर में घुसकर चाकू से गोदा

युवक पर चाकू से जानलेवा हमला :हमले के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में युवक को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद पीड़ित के परिजनों में दहशत का माहौल है.

घायल युवक की हालत नाजुक :परिजनों के अनुसार युवक की स्थित नाजुक बनी हुई है. जख्मी युवक की पहचान आंधरबाड़ी गांव निवासी बृजनंदन सिंह के पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है. पीड़ित के घरवालों ने गांव से सटे शोभा बीघा गांव निवासी कुंदन यादव के पुत्र मुकेश यादव पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. किस कारण से युवक पर जानलेवा हमला किया गया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details