नवादा:जिले में दहेज से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आषाढ़ी टोला लक्ष्मीपुर की है. जहां, बुधवार की सुबह एक युवक ने दहेज लेकर शादी से इंकार करने के साथ ही शादी नही करने का कारण पूछने पर एक युवक को गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
नवादा: दहेज लेकर शादी नहीं करने का कारण पूछने पर युवक को मारी गोली, आरोपी फरार - Youth shot in Nawada
लक्ष्मीपुर निवासी घायल राकेश यादव के बड़े भाई प्रवेश यादव शादी के लिए मध्यस्थता कर रहे थे. उन्होंने गांव के ही रहने वाले मुनिलाल यादव के इंडियन नेवी में कार्यरत पुत्र सिंटू यादव की शादी नालंदा जिले के राजगीर में तय कराई थी. शादी तय होने के बाद दहेज के रूप में 20 लाख रुपयों के अलावा चेन वगैरह भी सिंटू को दिया गया था. वहीं, आखिरी समय में सिंटू ने राजगीर में शादी करने से इंकार कर दिया.
दहेज लेकर दूसरी जगह शादी की फिराक में था सिंटू
जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर निवासी घायल राकेश यादव के बड़े भाई प्रवेश यादव शादी के लिए मध्यस्थता कर रहे थे. उन्होंने गांव के ही रहने वाले मुनिलाल यादव के इंडियन नेवी में कार्यरत पुत्र सिंटू यादव की शादी नालंदा जिले के राजगीर में तय कराई थी. शादी तय होने के बाद दहेज के रूप में 20 लाख रुपयों के अलावा चेन वगैरह भी सिंटू को दिया गया था. वहीं, आखिरी समय में सिंटू ने राजगीर में शादी करने से इंकार कर दिया. साथ ही सिंटू अपनी शादी दूसरे गांव में करने की फिराक में था.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इसी क्रम में बुधवार की सुबह शौच के लिए बधार गए राकेश की मुलाकात सिंटू से हो गई. जहां, राकेश दहेज लेकर शादी से इंकार किए जाने का कारण सिंटू से पूछने लगा. जिसके बाद सिंटू आग बबूला हो गया और घर में रखी रायफल निकालकर राकेश पर फायरिंग कर घटनास्थल से फरार हो गया. गोली लगने के कारण राकेश वहीं, गिरकर बेहोश हो गया. घटना की सूचना पर आनन-फानन में राकेश के परिजन वहां पहुंचे और राकेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में मुफस्सिल थाने में जख्मी राकेश के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सिंटू यादव और उसके चचेरे भाई सत्येन्द्र यादव को अभियुक्त बनाया गया है. जिसके बाद पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में जुटी है.