बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के नवादा में युवक की पिटाई, आरोप- Reels बनाने पर दबंगों ने की मारपीट - रील बना रहे युवक की पिटाई

बिहार के नवादा में इंस्टा रील्स (Youth Making Insta Reels in Nawada) बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया है. सोशल माडिया के दौर में हर कोई रील्स के जरिए सुर्खियां बटोर रहा है, लेकिन इसी रील्स ने नवादा के युवक को मुश्किल में डाल दिया है. युवक का रील्स बनाना कुछ दबंगों को पसंद नहीं आया और उन्होंने उसकी जमकर पिटाई कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में युवक की पिटाई
नवादा में युवक की पिटाई

By

Published : Jan 4, 2023, 7:57 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 11:29 AM IST

नवादा: बिहार केनवादा में रील बना रहे युवक की पिटाई(Youth making reel beaten in Nawada) के बाद उसे नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के आती गांव की है. जहां कृष्ण नंदन सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार के साथ कुछ दबंगों ने जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया है.

पढ़ें-नवादा में युवक को लूट के बाद किया अधमरा, पटना में इलाज के दौरान मौत



बाइक पर आए दबंगों ने की पिटाई: घायल युवक ने कहा कि सिंपल बिहारी कन्हैया के नाम से वह रील बनाता है और इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है. वह अपने चार दोस्तों के साथ वीडियो शूट कर रहा था उसी दौरान दो बाइक पर 5 से 6 की संख्या में लोग पहुंचे और सीधा उसके साथ मारपीट करने लगे. युवक के दोस्त बीच-बचाव करने लगे तो सभी दोस्तों को साइड हटने को कहा गया. इस दौरान डर के कारण सभी दोस्तों ने भी युवक से दूरी बना ली.

"सिंपल बिहारी कन्हैया के नाम से मैं रील बनाकर इंस्टाग्राम पर डालता हूं. मैं अपने चार दोस्तों के साथ वीडियो शूट कर रहा था, उसी दौरान दो बाइक पर 5 से 6 की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने सीधा हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. मेरे दोस्तों ने बीच-बचाव किया तो सभी को साइड हटने को कहा गया. इस दौरान भय के कारण सभी दोस्त ने दूरी बना ली."- कन्हैया कुमार, जख्मी युवक

पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार: युवक के साथ मारपीट की घटना देख जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो दबंग बाइक चालू करके वहां से फरार हो गए. युवक के दोस्तों ने उसके माता-पिता को सूचना दी. जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी के द्वारा कादिरगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है. कादिरगंज थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुआ है, आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

"आवेदन प्राप्त हुआ है, आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी."-सूरज कुमार, थाना प्रभारी, कादिरगंज
पढ़ें-नवादा में जमीन के झगड़े में युवक को पीट-पीट कर किया अधमरा, पिटाई का वीडियो वायरल

Last Updated : Jan 4, 2023, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details