नवादा:बिहार के नवादामें एक युवक को रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन (young man listening to song with earphone on railway track) लगाकर गाना सुन महंगा पड़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन ने काफी हॉर्न बजाया, लेकिन कान में लगे हेडफोन की वजह से उसे सुनाई नहीं दिया. वहीं जब ट्रेन के नजदीक आ गई. जब उसकी नजर ट्रेन पर पड़ी. ट्रेन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घर जाने के बजाय युवक अस्पताल पहुंच गया. घटना शुक्रवार की सुबह किऊल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन के पास हुआ.
ये भी पढ़ें : ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर बात कर रहे युवक की मौत, ट्रेन का हॉर्न नहीं सुन पाया लड़का
पटना पीएमसीएच रेफर:बिहार के नवादा के किऊल-गया रेलखंड के तिलैया जंक्शन के पास कान में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर घूम रहा था. कुछ लोगों के द्वारा उसे रेल ट्रैक से हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.सूचना परिवारवालों को दी गई है. रेल पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया.