नवादा:बिहार के नवादा में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति की मौत (Youth Died On Railway Line At Nawada) हो गई. जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ट्रेन से घर लौटने समयगिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ ने युवक के शव को उठाकर नगर थाना पुलिस को सौंप दी, जिसके बाद लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें - चोरी में साथ न देने पर युवक की हत्या, लाश को पेड़ से लटकाया.. VIDEO VIRAL
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत: दरअसल, यह मामला जिले के गौसपुर हॉल्ट (Dead Body Recovered On Gauspur Halt) का है जहां ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को जानकारी दिया है कि जमशेदपुर से काम कर अपने पौरा गांव लौट रहा था. इसी बीच ट्रेन से गौसपुर हॉल्ट के पास गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी जयकिशन कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद: बेटी को छोड़ने जा रहे पिता की ट्रेन से गिरकर मौत
इस मामले में पुलिस ने बताया कि"रात करीब 11.30 बजे थाना में फोन आया कि रेलवे लाइन के पास एक युवक का लाश पड़ा हुआ है. जिसके बाद हमलोग वहां पहुंचे और लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है".