बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident In Nawada: पकरीबरावां में सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव में पसरा मातम - Youth Died In Road Accident In Nawada

नवादा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई. घटना पकरीबरावां इलाके की है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

नवादा में सड़क हादसे में युवक की मौत
नवादा में सड़क हादसे में युवक की मौत

By

Published : Apr 3, 2023, 10:54 PM IST

नवादा:बिहार के नवादा में सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Nawada) हो गई. घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र की है. जहां जोरावरडीह गांव के एक युवक की सड़क हादसे में पकरीबरावां के कचना मोड़ के पास दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Patna News: हाईवा की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने जमकर काटा बवाल

सड़क हादसे में युवक की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि जोरावरडीह गांव निवासी इंद्रदेव मण्डल के लगभग 35 वर्षीय पुत्र मुकेश मण्डल अपने पुत्र के साथ बाइक से नवादा गया था. जहां से वह वापस घर लौट रहा था. तभी अचानक कचना मोड़ के पास बाइक दुर्घनाग्रस्त हो गई. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में वह उसे पकरीबरावां पीएचसी में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे नवादा रेफर कर दिया गया.

परिजनों में मचा कोहराम: सड़क हादसे की जानकारी घायल के परिजनों को दी गई. सूचना मिलते ही परिजन पीएचसी पहुंचे और वहां से घायल को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घायल की मौत की सूचना जैसे ही जोरावरडीह गांव में मातम का माहौल हो गया. मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. उपप्रमुख नवीन यादव ने घटना पर काफी दुःख जताते हुए मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए मांग प्रशासन से मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जहां से शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details