नवादा:बिहार केनवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के जियूरी मोड़ (Road accident in Nawada) के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौतहो गई. वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसका इलाज जारी है.
पढ़ें-बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
सड़क हादसे में 1 की मौत: जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाराती से लौट रहे थे. उसी दौरान जियूरी मोड़ के पास ये हादसा हुआ. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. दोनों युवक आपस में मौसेरा भाई बताए जाते हैं. युवक के ममेरे भाई की शादी थी और अपने नानी घर गोसाई बीघा से बाराती कौवाकोल के मननपुर गया था.