नवादा: जिले में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. उसी में से किसी ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत - death in Road accident in nawada
कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत कौआकोल-महुलियाटांड़ मुख्य सड़क पर एक बाइक सवार संतुलन खोकर दुर्घनटा का शिकार हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वह जमुई का रहने वाला था.
कौआकोल थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला कौआकोल थाना क्षेत्र का है. जहां कौआकोल-महुलियाटांड़ मुख्य सड़क पर झिलार गांव के एक बाइक सवार संतुलन खोकर दुर्घटना का शिकार हो गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जमुई का रहने वाला था मृतक
मृतक की पहचान जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरनी पंचायत के खलारी गांव निवासी नरेश तुरिया के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिजन नवादा के लिए निकल चुके हैं.