बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, चालक फरार - road accident

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि बुधवार सुबह नेशनल हाइवे-31 पर टहलने निकला था. इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक कुचल कर फरार हो गया.

सड़क दुर्घटना
सड़क दुर्घटना

By

Published : Sep 16, 2020, 9:36 PM IST

नवादा: मुफासिल थाना क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में एक व्यक्ति को स्कॉर्पियो गाड़ी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृत व्यक्ति झारखंड के बोकारो जिले के भेंडरा गांव का रहने वाला था. नवादा के सीतारामपुर गांव में ससुराल है.

कुचल कर फरार हो गया
वहीं मृतक के परिवार वालों ने बताया कि साला का तबियत खराब था, जिसे देखने आया था. परिवार वालों ने बताया कि बुधवार सुबह नेशनल हाइवे-31 पर टहलने निकला था. इसी दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक कुचल कर फरार हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
मृतक का नाम 40 वर्षीय दिलीप विश्वकर्मा बताया गया है. वहीं मुफासिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details