बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवादा में ऑटो पलटने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम - Youth Died in Road Accident

नवादा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Nawada)में एक युवक की मौत की जानकारी मिली है. युवक ऑटो पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ऑटो पलट जाने युवक की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में ऑटो पलटने से युवक की मौत
नवादा में ऑटो पलटने से युवक की मौत

By

Published : Oct 7, 2022, 11:25 AM IST

नवादाः बिहार के नवादा जिले में सड़क दुर्घटनामें एक युवक की मौत हो गई. लोगों ने बतया कि एक ऑटो के पलट (Youth Died in Auto Overturn in Nawada) जाने के कारण उस पर सवार युवक की मौत हो गई. यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटकी अंबा गांव के पास की है. ऑटो पलटने से एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंः नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी

ऑटो से घर जा रहा था युवकःमृतक के परिजन तुलसी चौधरी ने बताया कि युवक नेमदारगंज से ऑटो पर सवार होकर अपने घर शाहपुर जा रहा था. तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सोफी चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

"युवक नेमदारगंज से ऑटो पर सवार होकर अपने घर शाहपुर जा रहा था. तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई"- तुलसी चौधरी, मृतक के परिजन

कुछ दिन पहले खड़े ट्रक में एक बस ने मार दी थी टक्करः नवादा में इन दिनों सड़क दुर्घटना ज्यादा होने लगी है. कुछ दिन पहले खड़े ट्रक में एक बस ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में 40 यात्री जख्मी हो गए थे. इसमें अधिकांश बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि नवादा के फतेहपुर के पास झारखंड रांची से बिहार शरीफ की ओर आ रही बस ने खड़े ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी थी.

ये भी पढ़ेंः नवादा में इलाज करवा कर लौट देवर-भाभी को बस ने कुचला, महिला की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details