नवादाः बिहार के नवादा जिले में सड़क दुर्घटनामें एक युवक की मौत हो गई. लोगों ने बतया कि एक ऑटो के पलट (Youth Died in Auto Overturn in Nawada) जाने के कारण उस पर सवार युवक की मौत हो गई. यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के छोटकी अंबा गांव के पास की है. ऑटो पलटने से एक युवक की मौत की सूचना मिलते ही अकबरपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः नवादा में बस ने ट्रक में मारी टक्कर, 40 लोग घायल, अधिकतर जख्मी बीपीएससी के परीक्षार्थी
ऑटो से घर जा रहा था युवकःमृतक के परिजन तुलसी चौधरी ने बताया कि युवक नेमदारगंज से ऑटो पर सवार होकर अपने घर शाहपुर जा रहा था. तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सोफी चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.